ग्राम मिसरोद में 14 अगस्त को निकलेगी भव्य तिरंगा रैली

आनंद कुमार नामदेव
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार नामदेव ने बताया कि प्रत्येक भारतीय की शान और सम्मान का प्रतीक तिरंगा लेकर भव्य रैली ग्राम मिसरोद में 14 अगस्त को प्रातः 9 बजे से निकाली जाएगी।
रैली की तैयारी को लेकर बैठक भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राजेश गौर के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से रैली के संयोजक राजेश गौर, सह-संयोजक उपसरपंच सुनील गौर, रैली प्रभारी मनोज गौर, तेजराम गौर तथा सह-प्रभारी प्रवीण गौर, ओमप्रकाश गौर, हरिराम गौर और देवकीनंदन गौर,दादा टीकाराम गौर एवं मुकेश गौर को नियुक्त किया गया। यह तिरंगा रैली गाजे बाजे के साथ भंडारी गार्डन से प्रारंभ होकर ग्राम मिसरोद शासकीय विद्यालय, वन्देमातरम विद्यालय होते हुए मिसरोद मुख्य मार्ग से गुजरते हुए पुनः भंडारी गार्डन में समाप्त होगी। इस आयोजन में सहयोग देने वाले संस्थानों में भाजपा ग्रामीण मंडल, ग्राम पंचायत, शासकीय विद्यालय, वन्देमातरम हायर सेकेंडरी विद्यालय, नितिन साईं विद्यालय, आईसीसी विद्यालय मिसरोद शामिल होंगे। संयोजक राजेश गौर ने बताया कि इस रैली का आयोजन नवांकुर संस्था वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था नर्मदापुरम एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मिसरोद द्वारा किया जाएगा। संस्था परिवार सेक्टर सहप्रभारी राजेश गौर ने समस्त ग्रामीण जनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं।