NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

जनसुनवाई में 75 आवेदनों पर हुई सुनवाई, जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

नर्मदापुरम। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एडीएम राजीव रंजन पांडे ने अधिकारियों के साथ जनसामान्य की समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में आए 75 आवेदनों पर सुनवाई की गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम सहेली निवासी रामबालक बैलवंशी ने खरीफ की फसल बीमा की राशि नही मिलने से परेशान होकर आवेदन दिया। जिस पर एडीए पांडे ने जिला कृषि अधिकारी को समस्या की जांच कर शीघ्र निराकारण के लिए निर्देशित किया। एक अन्य मामले मे ग्राम दहलवाड़ा तहसील बनखेड़ी निवासी लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार ने शिकायत की उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्रदान नही की गयी हैं। पांडे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनखेड़ी को जांच कर राशि प्रदाय करने के लिए निर्देशित किया।अतिक्रमण, विद्युत सुरक्षा, सीमांकन राजस्व जैसे अन्य मामलों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर अनिल जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज परिहार, डिप्टी कलेक्टर बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *