13 गाधों और 6 सांडों को किया नगर सीमा से बाहर, पशु मालिको को दी समझाइश
नर्मदापुरम्। नगरपालिका के हाका दल ने आज नगर में आवारा घूम रहे गाधों और सांडों को नगर सीमा से बाहर किया गया। साथ ही पशु पालकों को समझाइश दी गई कि अब दोबारा पशु खुले मिले तो जुर्माने की भी कार्रवाई की जाएगी। हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के सख्त निर्देश पर हाका दल द्वारा समूचे नगर में आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान और उन्हें नगर सीमा से बाहर करने की कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को नगर में आवारा पशुओं को पकड़ने का चलाए गए अभियान में 13 गधे और 6 सांडों को पकड़कर नगर सीमा से बाहर किया गया। पशु मालिकों को भी समझाइश दी गई। किसी भी पशु मालिका के पशु सड़क पर आवारा घूमते हुए पाए जाएंगे उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी एवं नगर में चहुंओर आवारा पशुओं की सर्चिंग की जा रही है और उन्हें नगर सीमा से बाहर किया जा रहा है ।
