NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

‘रन फॉर यूनिटी’ की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने की समीक्षा

नर्मदापुरम। भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जनता कार्यालय नर्मदापुरम में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों पर विस्तृत जानकारी ली । रन फॉर यूनिटी अभियान के सह-संयोजक दीपक महालहा ने कार्यक्रम की जानकारी दी बैठक में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सभी विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।

सांसद ने कहा आयोजन प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा की भावना को प्रबल करना तथा अमृत पीढ़ी को एक सशक्त भारत के निर्माण में सहभागी बनाना है।

मैराथन का आयोजन 31 अक्टूबर की सुबह 7 बजे तिलक भवन सेठानी घाट से प्रारंभ होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल तक किया जाएगा। प्रतिभागी वहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिसके पश्चात एकता दौड़ का शुभारंभ होगा। इस दौरान वंदना दुबे, अमित माहला, दीपक महालहा, रोहित गौर, गोकुल पटेल, अखलेश सोलंकी, अनिल चौबे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *