मध्य प्रदेश राशन दुकान संचालक विक्रेता तुलावटी जनकल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद माया नारोलिया को सौंपा ज्ञापन

नर्मदापुरम्।आज नर्मदापुरम् स्थित सांसद कार्यालय में मध्य प्रदेश राशन दुकान संचालक विक्रेता तुलावटी जनकल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (सार्व. वि. प्र.) के अंतर्गत संचालित राशन दुकानों के कमीशन एवं प्रबंधकीय अनुदान की नियमित प्रदायगी सुनिश्चित किए जाने के संबंध में प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात् सांसद श्रीमति नारोलिया ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों और समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व मध्यप्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग से भेंट कर चर्चा करेंगी तथा ज्ञापन में उल्लिखित सभी मुद्दों को उनके समक्ष रखेंगी।
प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रमुख पदाधिकारी प्रकाश तिवारी, भगवानदास राठौर, प्रवीण तिवारी, हर्ष तिवारी, कल्पेश तिवारी, विनोद कुमार सोनी एवं विभिन्न राशन विक्रेतागण उपस्थित रहे।