NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

अवादा फाउंडेशन के निदेशक श्री ऋतू पटवारी द्वारा बस का विधिवत पूजन किया गया।

अवादा फाउंडेशन के निदेशक श्री ऋतू पटवारी द्वारा बस का विधिवत पूजन किया गया।

आवादा फाउंडेशन ने बनखेड़ी में स्कूल बस भेंट कर ग्रामीण छात्रों की शिक्षा तक पहुँच सुगम बनाई

अवादा फाउंडेशन द्वारा सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंदनगर को एक नई स्कूल बस भेंट की गई।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इसके पश्चात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात विद्यालय की बहनों ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। अवादा फाउंडेशन से पधारे श्री दीपक जैने ने फाउंडेशन की गतिविधियों और सामाजिक सरोकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवादा फाउंडेशन समाज के विभिन्न वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सतत प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने बताया की अवादा फाउंडेशन ने दूरदराज और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने के अपने मिशन को जारी रखते हुए, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में स्थित सरस्वती ग्रामोदय हायर सेकेंडरी स्कूल, पलिया पिपरिया को एक 42-सीटर स्कूल बस प्रदान की है। फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और राज्य में समग्र विकास के लिए बढ़ावा देने के लिए सतत प्रतिबद्ध है। यह नई बस दूर-दराज के आदि वासी गाँवों से आनेवाले बच्चों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन सुनिश्चित करेगी, जो स्कूल मेंउपस्थिति के सामने एक बड़ी चुनौती थी। इस प्रयास का उद्देश्य स्कूल छोड़ने वालों की दर (ड्रॉपआउट) को कम करना और विशेष रूप से छात्राओंकी नियमित उपस्थिति को प्रोत्साहित करना है।

न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र गुर्जर ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों के समक्ष सर्वप्रथम अवादा फाउंडेशन के निदेशक ऋतू पटवारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए न्यास द्वारा संचालित विविध प्रकल्पों एवं जनसेवा कार्यों का विस्तृत परिचय दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में न्यास निरंतर कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता श्री ऋतू पटवारी ने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से जीवन में दृढ़ संकल्प, निरंतर प्रयास और सकारात्मक सोच की महत्ता समझाई। उन्होंने बच्चों से कहा कि “हर विद्यार्थी को एकलव्य और अभिमन्यु की तरह समर्पण एवं साहस के साथ सीखने और आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।” अंत में निदेशक ने कहा की “अवादा फाउंडेशन में हमारा मानना है कि शिक्षा में व्यक्तियों और समाज को बदलने की शक्ति है। हर वो कदम जो एक बच्चे को स्कूल के करीब लाता है, हमारे राष्ट्र के भविष्य को मजबूत करता है। छात्रों को सुरक्षित और आराम से यात्रा करने में सक्षम बनाकर, हम उन्हें उनके सपनों को साकार करने में मदद कर रहे हैं।” ज्ञात हो कि आवादा फाउंडेशन द्वारा पहलेमध्य प्रदेश के रायसेन, डोंगला और बैतूल मेंशैक्षणि क संस्थानों को दी गई दो 42-सीटर स्कूल बसें प्रदान की गई हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, फाउंडेशन अगले महीने मध्य प्रदेश के रायसेन और उत्तराखंड में भी अपनी स्कूल बस प्रदान करने जा रहा है।

आवादा फाउंडेशन मध्य प्रदेश के समग्र विकास में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है, जिसमें उज्जैन में कर्क रेखा पर एक अत्याधुनि क तारामंडल की स्थापना , खंडवा में एक छात्रावास और वेद विद्यालय का निर्माण के साथ-साथ शिक्षा, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में सिलाई और कौशल-विकास प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओंको परिधान और कपड़ा उद्योग से जोड़कर उन्हें स्थायी आजीविका प्रदान करना भी समिल हे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री विष्णु श्रीवास्तव ने अवादा फाउंडेशन के निदेशक श्री ऋतू पटवारी एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बस विद्यार्थियों की सुविधा के साथ-साथ शिक्षा के प्रसार में भी सहायक सिद्ध होगी।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, न्यास परिवार के सदस्य , शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं स्थानीयजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *