NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

राष्ट्रीय एकता दिवस, ‘रन फॉर यूनिटी’ बनखेड़ी नगर के कन्या शाला स्कूल छात्रों द्वारा मनाया गया

​इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलकर देश की एकता और अखंडता का संदेश देना था।​प्रतिभागी: इसमें स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि ​नगरीय परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी ​पार्षदगण
​तहसीलदार श्रीमती अंजू लोधी
​नायब तहसीलदार राम सिपाही मरावी
​थाना प्रभारी विजय सनस ​खेल अधिकारी कालीराम अहिरवार ​खेल समन्वयक देवेंद्र उरहा ​एएसआई मनमोहन सिंह ठाकुर
​आरक्षक अभिषेक पटेल, आकाश रघुवंशी, बद्री प्रसाद ​सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित था।​कार्यक्रम की शुरुआत: सुबह मस्जिद चौक चौराहा से हुई।और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।​शपथ: दौड़ से पहले, प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *