पचमढ़ी के नागद्वारी मेले में हो रहा है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का शोषण, जिप्सी चालकों द्वारा वसूला जा रहा है मनमाना किराया, महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं ने की कलेक्टर के नाम शिकायत

संवाददाता विकास गौतम पिपरिया मध्य प्रदेश के पर्यटक स्थल में लगने वाले नागद्वारी मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का किया जा रहा है शोषण जिप्सी वाले वसूल रहे हैं मनमाना किराया,कुस्तीक बाबा सेवा मण्डल परसुर्डी जिला नागपुर से आये श्रद्धालुओं ने लिखित शिकायत में बताया की स्पॉट कजरी से पचमढ़ी तक का किराया प्रति व्यक्ति ₹1000 वसूला गया जो कि कहीं से भी जायज नहीं है एवं हम लोग श्रद्धा से भगवान भोले के दर्शन करने आते हैं पर मध्य प्रदेश सरकार के नियंत्रण में यह मेल होने के बावजूद यहां के जिप्सी चालक श्रद्धालुओं का शोषण कर रहे हैं जानकारी के लिए बता दें काजरी स्पॉट से पचमढ़ी की दूरी 30 किलोमीटर है एवं प्रशासन द्वारा ₹500 प्रति व्यक्ति का दर निर्धारित किया गया है बावजूद उसके जिप्सी चालकों द्वारा डबल किराया प्रति व्यक्ति वसूला जा रहा है
इनका क्या कहना है
ज्यादा किराया वसूली की शिकायतें मिली थी इसके बाद बिना परमिट वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है एवं लगातार इन शिकायतों को देखते हुए वाहन चेकिंग प्रशासन के द्वारा निरंतर जारी रहेगी
कमल दूत साड़ा अध्यक्ष पचमढ़ी
एसडीएम संतोष तिवारी से फोन पर संपर्क किया गया परंतु संपर्क नहीं हो सका