नुक्कड़ नाटक एवं रैली द्वारा तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव को बताया गया

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत जिला अस्पताल नर्मदापुरम में लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और रैली निकाली गई। इसके माध्यम से तंबाकू और उसके उत्पादों तथा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और कोटपा अधिनियमों की भी जानकारी दी गई। निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी/निकोटीन टैबलेट के उपयोग की जानकारी दी गई।
जिला अस्पताल नर्मदापुरम के तंबाकू निवारण केंद्र में तंबाकू की आदत छोड़ने के लिए परामर्श दिया जा रहा है और निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी/निकोटीन टैबलेट दी जा रही है। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. नरसिंह गेहलोत सीएमएचओ के निर्देशन में और डॉ. सुनीता कामले सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. गजेंद्र यादव आरएमओ डॉ. रजनी कुशवाह डेंटल सर्जन और जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम जिला नर्मदापुरम, डॉ. अखिलेश सिंघल डेंटल सर्जन, डॉ. मिलन सोनी डेंटल सर्जन डॉ. दिव्या पटेल डेंटल सर्जन, डॉ. श्रद्धा बदानी डेंटल सर्जन, सुनील साहू जिला मीडिया प्रभारी,हेमलता पटेल तंबाकू निषेध परामर्शदाता और अन्य अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे।