रिमझिम फुहारों के बीच नवांकुर सखियों को वितरित किए गए सिंदूर के पौधे

oplus_2

आनंद कुमार नामदेव

oplus_2

नर्मदापुरम/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, नर्मदापुरम एवं नवांकुर संस्था “वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था” के संयुक्त तत्वावधान में नवांकुर सखी योजना के अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 02 में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की गई, जिला समन्वयक पवन सहगल एवं ब्लॉक समन्वयक नरेन्द्र देशमुख जी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम का आयोजन जिले भर में आयोजित किए जा रहे है। रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच सादगीपूर्ण एवं भावनात्मक वातावरण में नवांकुर सखियों को सिंदूर (विजयसार) के पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना से हुआ। संस्था अध्यक्ष श्री आनंद कुमार नामदेव की उपस्थिति में श्रीमती भारती नामदेव ने विधिपूर्वक पौधों की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने उपस्थित सभी नवांकुर सखियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “पर्यावरण संरक्षण न केवल एक सामाजिक उत्तरदायित्व है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य उपहार भी है। हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर इस धरा को हराभरा और स्वस्थ बनाना होगा। “सभी नवांकुर सखियों ने परंपरागत रूप से दुपट्टा उड़ाकर इस अभिनव पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि रिमझिम फुहारों के बीच सखियों ने पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ पौधों का वितरण स्वीकार किया, जिससे आयोजन और भी प्रेरक एवं मनोहारी बन गया। संस्था अध्यक्ष श्री आनंद कुमार नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन संस्था द्वारा लगातार किए जा रहे हैं, ताकि ग्राम स्तर पर पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि “सिंदूर जैसे औषधीय एवं धार्मिक महत्व वाले पौधों का चयन इसलिए किया गया है ताकि ग्रामीण परिवेश में इनका उपयोग बहु-उपयोगी सिद्ध हो सके।”कार्यक्रम में नवांकुर सखियों के साथ-साथ ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, स्थानीय महिलाएं एवं युवतियां भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि नवांकुर सखी योजना की सामाजिक भागीदारी और सक्रियता को भी दर्शाता है। मुख्य रूप से वैष्णवी राजोरिया, जानकी राजोरिया, गीता मौर्य, ललिता राजोरिया, पूजा शर्मा, पिंकी मौर्य, सुनीता ठाकुर, निशा राठौर, संगीत राठौर, ममता ठाकुर, लक्ष्मी बाई मेहरा, मीरा पावर, मुन्नी यादव, आरती यादव, उर्मिला कहार, वर्षा केवट, चेतन अहिरवार, अनुराग मीना, आशीष नामदेव उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव अमित नामदेव द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *