NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

थाना कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 54.36 लीटर कीमत 40,000/-रुपये की अवैध शराब जप्त  

नर्मदापुरम।पुलिस अधीक्षक  साई कृष्णा (भापुसे) द्वारा जिला नर्मदापुरम थाना कोतवाली अंतर्गत अवैध रूप से शराब विक्रय के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब विक्रय से जुड़ा व्यक्ति शिवम पिता प्रेमशंकर सगर उम्र 27 साल नि. ईदगाह फाटक के पास गोविंदपुरा नर्मदापुरम ने अपने घर में अवैध रूप से शराब का भंडारण कर रखा है जिस पर दिनांक 18/10/25 को उनि. विशाल नागवे ने हमराह स्टाफ के मुखबिर सूचना पर ईदगाह फाटक के पास, गोविन्दपुरा, नर्मदापुरम स्थित आरोपी शिवम सगर के घर पर दबिश देकर अंग्रेजी शराब कुल 54.36 लीटर कीमत 40,000/-रुपये की अवैध शराब जप्त कर थाना लाकर मालखाना जमा किया एवं आरोपी शिवम पिता प्रेमशंकर सगर उम्र 27 साल निवासी ईदगाह फाटक के पास गोविंदपुरा नर्मदापुरम के विरुध्द अप.क्र. 866/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर द्वारा सहायतार्थ बल के टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर, उनि विशाल नागवे, उनि हेमंत निशोद, आरक्षक पुष्पेन्द्र, रीतेश, विनोद, चालक आर.अरुण, आरक्षक गणेश, पंकेश, आशीष, रामकुमार, संतोष, कमलेश, गजेन्द्र, वैभव श्रीवास्तव, महिला आरक्षक प्रतीक्षा एवं शमीना ने इस कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाई ।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *