फसल कटाई के बाद किसान भाई नरवाई का करें उचित प्रबंधन: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में बुधवार को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि किसान संघ द्वारा जिन समस्याओं से अवगत कराया गया है, उन पर प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेते हुए जिन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, वहां तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खाद वितरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि समितियों एवं गोदामों के माध्यम से होने वाले वितरण में पारदर्शिता बनाए रखें। कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिए कि वे स्वयं निरीक्षण कर खाद भंडारण एवं वितरण की सुव्यवस्थित स्थिति सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को ग्राम सेमरी, सांगाखेड़ा एवं ताल केसरी खुर्द का भ्रमण कर जमीनी स्थिति का अवलोकन करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही खाद्य वितरण एवं भंडारण की तकनीकी समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में किसानों को विभिन्न योजनाओं एवं अभियानों की जानकारी भी प्रदान की गई। कलेक्टर ने कृषकों से अपील की कि फसल कटाई के बाद नरवाई का उचित प्रबंधन करें और नरवाई जलाने से बचें। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों के सहयोग से इस समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
कलेक्टर ने जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों को बैंकिंग कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता अपनाने के निर्देश देते हुए कहा कि बैंक की पारदर्शिता ही किसानों के विश्वास की नींव है। बैंक अधिकारी किसान संघ के प्रतिनिधियों से सतत संवाद बनाए रखें और समस्याओं के समाधान हेतु नियमित बैठकें आयोजित करें।
बैठक में विद्युत आपूर्ति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की विद्युत अनियमितता के प्रकरण में कार्रवाई से पूर्व किसानों को सूचित किया जाए। बिना भू-स्वामी की उपस्थिति में किसी भी कर्मचारी द्वारा कृषक के परिसर में प्रवेश न किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्रवाई पर संशय हो तो एसडीएम अथवा तहसीलदार से निष्पक्ष जांच कराई जाए। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को जिले में विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने, खराब ट्रांसफॉर्मर को समयसीमा में बदलने और खेतों से गुजरने वाली विद्युत लाइनों का नियमित मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। झूलते तारों की समस्या का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि कृषक कल्याण से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप जुड़े हुए विभाग कृषि सीजन में किसानों को होने वाली समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए की सभी विभाग बैठक के दौरान किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं के निराकरण संबंधित पालन प्रतिवेदन कृषि विभाग को प्रेषित किए जाएं। बैठक के दौरान रबी कृषि सीजन के लिए नहरों से पानी छोड़ने की भी विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में अत्यधिक वर्षा होने के कारण नहरो के मरम्मतीकरण का कार्य देरी से प्रारंभ हुआ है किंतु शीघ्र ही मरम्मतीकरण कार्य संपन्न कराया जाकर नहरों से पानी छोड़ने की तिथियां भी घोषित कर दी जाएगी।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे, उपसंचालक कृषि जेआर हेडाऊ सहित किसान संघ के पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण उपस्थित रहे