देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पुनः विश्वगुरु के पथ पर अग्रसर है : सांसद दर्शन सिंह चौधरी

नर्मदापुरम। शनिवार को पिपरिया एवं बनखेडी में निशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। पिपरिया में सांडिया रोड स्थित कन्या शाला एवं बनखेडी में सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइज), में मध्यप्रदेश शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत आयोजित विकास खंड स्तरीय नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक ठाकुरदास नागवंशी उपस्थित रहे। सरस्वती पूजन कर दोनों स्थानों पर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वर्ष सत्र 2025 -26 के लिये पिपरिया विकास खण्ड की शालाओं की कक्षा 9वी के 303 एवं 6 वी के 242 बच्चों को विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल प्रदाय की गई। बनखेडी विकास खण्ड के 14 हाईस्कूल / हा. से विद्यालय की कक्षा 9वी में प्रवेशित बालक 148 एवं बालिका 209 कुल 357 विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल प्रदान की गई। 68 माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 6 वी में अध्ययनरत 56 बालक एवं 66 बालिका कुल 122 विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल प्रदाय की गई। इस योजना से सभी बच्चों में हर्ष व्याप्त है।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों से संवाद करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि छात्रों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने और अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति लागू की गई है। जिसका उद्देश्य भारत की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाना और इसे अधिक समावेशी, लचीला और छात्र-केंद्रित बनाना है। जो भारत को पुनः विश्वगुरु (ज्ञान आधारित महाशक्ति) बनाने में मदद करेगी। सांसद श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का यह सराहनीय प्रयास विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने एवं उनकी दैनिक यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर सांसद ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आयोजित निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में जब विद्यार्थियों को साइकिल प्राप्त हुईं, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। निशुल्क साइकिल प्राप्त होने पर वे अत्यंत प्रसन्न हैं और इसके लिए सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी, नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, जनपद उपाध्यक्ष पूर्णिमा नर्मदा पटेल, जिला पंचायत सदस्य भगवती पटेल, भागीरथ मिश्रा, मुकेश सराठे, संजीव मालानी, नीतिराज सिंह पटेल, धनंजय पटेल, पलाश शुक्ला, छोटे साहब, कमल किशोर भार्गव, धीरू तिवारी, अमित महेश्वरी, रिंकू पांडे, अविनेश पटेल, लेखराम नागराज मनमोहन सत्यम सोनी सुरेंद्र साहू श्रीराम रघुवंशी रघुवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी हिमांशु बड़कुर, जगदीश मेहरा प्राचार्य सांदीपनि विद्यालय बनखेड़ी शिक्षकगण,छात्र- छात्राओं की उपस्थित रही।