“मन की बात जन जन की बात बने” के तहत नर्मदापुर मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ‘मन की बात’ को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

नर्मदापुर। आज नर्मदापुर मंडल की राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया के निज निवास स्थित कार्यालय “संवाद केंद्र” पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंडल के सभी प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।बैठक में स्वागत भाषण एवं अथितियों का सम्मान मण्डल अध्यक्ष रूपेश राजपूत द्वारा किया गया।इसके उपरांत श्रीमती नारोलिया ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘मन की बात’ न केवल प्रधानमंत्री की जनता से संवाद की कड़ी है, बल्कि यह समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरित करने वाला एक सशक्त माध्यम है।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे स्वयं इस कार्यक्रम को सुनें और अपने आस-पास के नागरिकों को भी ‘मन की बात’ सुनने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें। इस बैठक का संचालन विशाल दीवान एवं आभार मण्डल उपाध्यक्ष प्रशांत पालीवाल द्वारा किया गया।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव ,भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना,जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी एवं शैलेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत,पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया,ZRUCC मेंबर राजा तिवारी,मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत पालीवाल,संतोष मीना,अमित तिवारी,चंदन साहा,सचिन तोमर, श्रीमति सुचित्रा यादव,मंडल मंत्री कमलराव चव्हाण,पार्षद श्रीमति रेखा यादव,चंद्रमोहन परिहार,योगेंद्र सोलंकी,महेश सेन,दौलत यादव देवू,नितिन यादव,धनराज यादव,आशीष सराठे,पंकज साहू,गोपी जाट,राजकुमार चौरे,निखिल चौरे,जोगिंदर सिंह,ऋषभ शुक्ला,धर्मेंद्र जाट,युवराज जाट, सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।