प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ केवल एक संवाद नहीं, बल्कि विचार और प्रेरणा का स्रोत है – जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को परिचात्मक एवं संगठनात्मक बैठक में आगामी संगठन कार्यक्रमों को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पवन शुक्ला ने की। बैठक में मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत ने अपनी नवगठित कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए कहा कि हम सभी संगठन के मूल्यों, सिद्धांतों के प्रति समर्पित है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने 27 जुलाई को होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं से संगठन एप्प पर शत प्रतिशत अपलोडिंग सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ केवल एक संवाद नहीं, बल्कि विचार और प्रेरणा का स्रोत है, जिसे हर कार्यकर्ता तक पहुंचाना जरूरी है।

उन्होंने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का स्मरण करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, और इसका सबसे बड़ा पद “कार्यकर्ता” होना, सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी है। पार्टी की विचारधारा हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।

बैठक में यह तय किया गया कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर बैठक आयोजित कर ‘पंच परमेश्वर’ का गठन किया जाएगा, तथा बूथ समिति तक संगठनात्मक ढांचा मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रत्येक कार्यकर्ता को पौधरोपण करने का संकल्प भी दिलाया गया।

जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी राजेश तिवारी ने संगठनात्मक कार्यों को लेकर कहा कि हमें जो भी संगठनात्मक कार्य मिले वहां पूरी निष्ठा के साथ उसे पूरा करना है। शक्ति केंद्रों पर सक्रियता बढ़ाकर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

बैठक को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर सभी मंडल कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे इस गौरवशाली अवसर को सम्मानपूर्वक मनाएं।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, मुकेशचंद्र मैना, राजेश तिवारी, हंस राय, मनोहर बढ़ानी, विवेक गौर, जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला, अर्चना पुरोहित, रोहित गौर, वंदना दुबे, प्रशांत तिवारी, लक्ष्मण बैस, प्रशांत पालीवाल, संतोष मीना, सचिन तोमर, चंदन साहा, सुचित्रा यादव, अमित तिवारी, चंद्रमोहन परिहार, दुर्गेश चौधरी, रेखा यादव,वंदना चुटीले, कमल चव्हाण, सुमित गौर, योगेंद्र सोलंकी, महेश सेन, चंचल राजपूत, सुंदरम अग्रवाल, दौलत यादव, धनराज यादव, नितिन यादव, राकेश सराठे, पंकज साहू, निखिल चौरे, अजय रत्नानी, उदित द्विवेदी, रेखा रघुवंशी, सुनील गौरे, दुर्गेश मिश्रा, जसवीर सिंह बावरा, सुरेंद्र चौहान, प्रवेश सोनी, ऋषभ शुक्ला, हर्ष नामदेव, शिवम चुटीले, बूथ अध्यक्ष आरती पांडेय सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रशांत पालीवाल एवं आभार विशाल दीवान द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *