मां नर्मदा किनारे चलाया स्वच्छता अभियान की सफाई, एक दर्जन पौधों का किया रोपण

नर्मदापुरम। शहर में अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत नर्मदा किनारे से कचरा साफ किया गया और डस्टबिन में डाला गया। इस मौके पर ज्योति अभय वर्मा ने कहा कि नर्मदा हमारी जीवन दायिनी है। हमें मिलजुलकर इनकी साफ सफाई करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने टेलीफोन एक्सचेंज के पास लगभग एक दर्जन पौधों का रोपण किया ।‌ इसके साथ ही सुमन वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा किनारे हम सभी को मिलजुल कर अभियान चलाना चाहिए। घाटों पर कचरा कूड़ा इकट्ठा करके डस्टबिन में डाला गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के बाद टेलीफोन स्थित पार्क पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। समाज के लोगों ने कहा कि  पेड़ पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

कायस्थ समाज नन्ही परी ने किया पौधारोपण मातृशक्ति ने कहा अधिक से अधिक लगाए
समाज की नन्ही परी ने भी पौधरोपण कर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। छोटी बच्ची ने पार्क में पौधारोपण किया। समाज की मातृ शक्ति टेलीफोन एक्सचेंज के सामने पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया। इस दौरान लगभग एक दर्जन पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा, प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा , नेहा थापक, मनोज वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष‌‌‌ अभय वर्मा, केशव देव वर्मा, सी बी खरे विजय वर्मा, लालता प्रसाद आदित्य ज्योति वर्मा, सुमन वर्मा प्रीति खरे, रश्मि सक्सेना, सारिका सक्सेना, शीतल श्रीवास्तव सरिता,सावनी सक्सेना अंशिका श्रीवास्तव सहित कई लोग शामिल हुए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *