नपाध्यक्ष ने प्रारंभ कराया सड़क का निर्माण कार्य वार्ड नंबर 10 के वासियों को मिली सौगात

नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद द्वारा नगर में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं जिसमें नाली निर्माण, सड़क निर्माण, पेवर ब्लाक्स, सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है। विकासगाथा को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को वार्ड नंबर 10 के पार्षद दौलत राम यादव के वार्ड में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा वार्ड की महत्वपूर्ण दो सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। साथ ही इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण और समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। नागरिकों ने कहा कि इस सड़क की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही थी। यह मांग आज पूरी हो गई है। सड़क की सौगात देने पर स्थानीय नागरिकों ने नपाध्यक्ष का आभार माना। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद दौलतराम यादव, वार्डवासी सुनील वर्मा, पूर्व पार्षद तेजकुमार गौर सहित वार्ड की महिलाएं पुरूष उपस्थित रहे। कार्य प्रभारी उपयंत्री अंबक पाराशर ने बताया कि वार्ड में गौर कालोनी में एक सड़क 90 मीटर की और दूसरी सड़क 22 मीटर की बनाई जा रही है। निर्माण एजेंसी को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।