जनता कार्यालय में निःशुल्क योग कक्षा — स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में प्रेरणादायक पहल

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी के सार्थक प्रयासों से जनता कार्यालय नर्मदापुरम में विगत एक माह से प्रतिदिन प्रातः 6:30 से 7:30 बजे तक निःशुल्क योग कक्षाएं निरंतर संचालित की जा रही हैं। यह अभिनव पहल जनस्वास्थ्य को समर्पित एक सराहनीय कदम है।
इस योग प्रशिक्षण का संचालन पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी एवं राज्य डायबिटीज विशेष प्रभारी डॉ. कमलेश गौर (Ph.D.) द्वारा किया जा रहा है। योग के क्षेत्र में उनके व्यापक अनुभव और समर्पण से प्रेरित होकर क्षेत्र के नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। नियमित प्रशिक्षण में श्री नलिन पटेल सहित कई समर्पित योग साधक भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
सांसद चौधरी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क योग प्रशिक्षण का अधिकाधिक लाभ लें और योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, अपितु मन, मस्तिष्क और आत्मा की एकात्मता का मार्ग है। यह पहल एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर समाज की दिशा में सार्थक प्रयास है।