राष्ट्रपति वीरता पुरस्कारों से लौटे शैलेन्द्र सिंह राजपूत का भव्य स्वागत

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम के ग्राम जासलपुर के शैलेन्द्र सिंह राजपूत को भी जीवन रक्षा पदक पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिन्होंने वीरता का परिचय देते हुए वर्ष 2024 पूर्वी सिक्किम कुपुप हरभजन बाबा मंदिर दर्शन करने आये हुए यात्रियों की अचानक बर्फ़बारी भूस्खलन मे बुरी तरह फंस जाने पर अपनी जान की परवाह किए बगैर 8 व्यक्ति को सुरक्षित बचाव किया इन लोगो को बचाते हुए श्री शैलेन्द्र सिंह खुद चोटिल हो गए उनके इस साहसिक एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए माननीय राष्ट्रीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने श्री सिंह को जीवन रक्षा पदक एवं वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया उनके इस अदम्य साहसिक कार्य ने उनके गांव जासलपुर एवं शहर नर्मदापुरम मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है । उनके प्रथम नगर आगमन पर,नव अंकुर संस्था के अजय सैनी और मित्र मंडल,भूतपूर्व सैनिक संगठन, ऑटो संघ, फ़ोटोग्राफ़र एसोसिएशन से राजेश चौरे, मदन धुर्वे,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं झु .झो. प्र के प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खण्डेलवाल,एकनाथ हर्णे, पारिवारिक सदस्य, एवं ग्रामीण ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत कर रैली के रूप में शहर के सातरास्ता पर नर्मदापुर युवा मण्डल,राजपूत करनी सेना, मनीष परदेशी,विजय चौकसे, एवं विभिन्न चौक, चौराहे पर नागरिकों द्वारा स्वागत कर ग्राम में प्रवेश किया। रैली के रूप में ग्राम में प्रवेश कराया,इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक सीतासरन शर्मा,भूपेश चौकसे,पूर्व सरपंच अंबिका राजपूत, पूर्व सरपंच इंदर सिंह राजपूत,विक्रम राजपूत, जितेंद्र राजपूत,पूर्व सैनिक ब्रजेश सोलंकी,विक्की राजपूत, राजकुमार राजपूत, संतोष सिंह राजपूत,समर सिंह सोलंकी, मुकेश राजपूत,सुरेंद्र सिंह राजपूत,राजेश सराठे,आनंद ठाकुर,आनंद थापक एवं समस्त ग्रामवासी जासलपुर उपस्थित रहे

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *