शासकीय एसएनजी उमावि, नर्मदापुरम में कैरियर मार्गदर्शन मेले का भव्य आयोजन

नर्मदापुरम, 30 जनवरी 2025 – शासकीय एसएनजी उमावि, नर्मदापुरम में आज कैरियर मार्गदर्शन मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा, तकनीक, वाणिज्य, कृषि, जीव विज्ञान, ललित कला और सैनिक सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम में डॉ. राजेश जायसवाल (जिला परियोजना समन्वयक) और श्री योगेश खंडेलवाल (सहायक अध्यापक, वाणिज्य संकाय, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय) ने बतौर विषय विशेषज्ञ उपस्थित होकर छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप शुक्ला, कैरियर प्रभारी श्रीमती ममता तिवारी, श्री एस.एन. चौरे (उ.मा. शिक्षक), श्रीमती सुषमा भार्गव (उ.मा. शिक्षक), सुश्री सुषमा द्विवेदी (उ.मा. शिक्षक) समेत कई शिक्षकगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों के लिए स्वर्णिम अवसर

विशेषज्ञों ने छात्रों को कृषि क्षेत्र में नवाचार, वाणिज्य एवं व्यापार के बदलते परिदृश्य, ललित कला में करियर की संभावनाएं, तकनीकी शिक्षा के महत्व, जीव विज्ञान के क्षेत्र में शोध और रोजगार के अवसर, साथ ही सैनिक सेवा में उज्जवल भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

छात्रों ने उत्सुकता से विभिन्न करियर विकल्पों पर चर्चा की और विशेषज्ञों से अपने संदेह दूर किए। यह मेला विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ, जहां उन्हें अपने लक्ष्य निर्धारित करने और सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।

कार्यक्रम के अंत में कैरियर प्रभारी श्रीमती ममता तिवारी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्रों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह आयोजन छात्रों के करियर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जो उन्हें सफलता की ओर अग्रसर करेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *