महाकुंभ पर खड़गे के बयान का भाजयुमो ने किया विरोध , सातरास्ते पर जलाया कांग्रेस अध्यक्ष का पुतला

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा महाकुंभ पर दिए गए विवादित बयान को लेकर मंगलवार को भाजयुमो ने सातरास्ते पर आक्रोश जताया और पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खड़गे के बयान को शर्मनाक बताया इस दौरान सभी ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि उच्च सदन के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान बहुत ही निंदनीय है उन्हें इस कृत्य के लिए देश के करोड़ों सनातनियों से माफी मांगना चाहिए ।भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही सनातन विरोधी रही है। करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र महाकुंभ पर इस तरह की टिप्पणी करना खड़गे की मंदबुद्धि का प्रमाण है। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल ने कहा कि जब देश के कोने-कोने से लोग मां गंगा त्रिवेणी संगम पर पहुंच रहे है ऐसे में यह देश की एकता, अखंडता और धर्म की पताका को ऊंचा करने का अवसर है। खड़गे का यह बयान शर्मनाक और सनातन विरोधी है।
इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रांशु राणे ,युवा मोर्चा जिला प्रभारी लोकेश तिवारी, मंडल अध्यक्षद्वय रूपेश राजपूत , सागर शिवहरे, हंस राय,पीयूष शर्मा, मनोहर बड़ानी, सुनील राठौर, विकास नारोलिया, महेंद्र यादव, रोहित गौर, प्रशांत दीक्षित, चरणजीत सिंह, अमित महाला,मनीष परदेशी, सेठी चौकसे, गजेंद्र चौहान ,राहुल ठाकुर,विशाल दीवान,स्वदेश सैनी,वीरू पटवा, दुर्गेश मिश्रा, ऋषभ शुक्ला, प्रवेश सोनी, केतन बरगले, अमन चुटिले, सुमित मीणा, सागर सन्तोरे, कृतिक शिवहरे, प्रियांशु बग्गन, सुरेंद्र चौहान, अखिलेश निगम,हरि सेवरिया, राम सागर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *