रेत ठेकेदार के खिलाफ करणी सेना ने किया जमकर प्रदर्शन देहात थाना और कलेक्ट्रेट गेट पर दिया धरना, जमकर की नारेबाजी

oplus_0

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। जिले में रेत खदान ठेकेदार व उसके कर्मचारियों के द्वारा अवैध खनन करने, रेत खदान ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा दहशत का माहौल बनाने, अवैधानिक रूप से हथियार रख वाहनों को रोकने तथा गोलियां चलाने के खिलाफ करणी सेना के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरूवार को देहात थाना तथा कलेक्टर कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। खनिज अधिकारी व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी। देहात थाने के सामने एवं कलेक्टर कार्यालय के सामने दो दो घंटे तक धरना दिया। इस बीच एसडीओपी पराग सैनी व जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम से सीधे सवाल जबाब किए गए। तथा अनेक वीडियो दिखाकर कार्रवाई करने की मांग की गई। करणी सेना के रायसेन, हरदा के पदाधिकारी भी इस प्रदर्षन में शामिल रहे।
करनी सेना के जिलाध्यक्ष विकास सिंह पवार व संभाग अध्यक्ष नितेष सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण व सहयोग से पावर मेक प्रोजेक्ट प्रा, लि, अवैध खनन तथा तालीवानी हुकूमत चला रही है।
करनी सेना ने मांग की है कि रेत ठेकेदार के द्वारा उडन दस्ते, फ्लाइंग स्काट बनाकर इन उडनदस्ते में अवैध हथियार तथा बिना नंबर की गाडियों चलाई जा रही है। दूसरे जिले के जिलाबदर तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को रखकर खौफ पैदा किया जा रहा है। जिले में भय का महौल है। किसी दिन कोई बडी वारदात हो सकती है।
खनिज अधिकारी व पुलिस अधिकारी से मांग की गई है कि ठेकेदार जो उडन दस्ते हैं उन्हें बंद किए जाएं, पोकलेन से हो रही रेत खनन बंद कर मजदूरों से रेत भराई जाए। जो रेत कंपनी के कर्मचारी है। उनका रिकार्ड लिया जाए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलफ कार्रवाई की जाए। जिले की बंद खदानों पर हो रहे खनन को रोका जाए। निर्धारित मात्रा 3 मीटर से लेकर कहीं कहीं तो 6-8 मीटर तक खुदाई की गई है।
लिखित आश्वासन पर अडे
करणी सेना के पदाधिकारी लिखित आश्वासन पर अड गए। खनिज अधिकारी ने कार्रवाई करने के लिए लिखित आश्वासन दिया तब कहीं धरना स्थल से हटे।
बडी मात्रा में पुलिस बल डटा रहा
करणी सेना के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए देहात थाना तथा कलेक्टर कार्यालय के सामने बडी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *