पिपरिया नगर में विशाल शौर्य यात्रा के रूप में वाहन रैली का आयोजन रखा गया ।

रिपोर्टर संदीप पटेल : –
पिपरिया । आज रविवार को शौर्य यात्रा भारत माता, राम जी के पूजन के साथ वाहन रैली प्रारम्भ गई , शौर्य यात्रा का 6 दिसंबर गीता जयंती के दिन अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि पर लगे कलंक को मिटाने के उद्देश्य से निकाली गई।
जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अधिकारी भंवर सिंह चौहान, पूज्य संत डा. आशुतोष महाराज का आशीषवचन , विभाग संगठन मंत्री योगी वीर सिंह का उदवोदन के साथ मंचासीन अधिकारी चैन सिंह पटेल विभाग मंत्री, श्रीकांत पटेल विभाग संयोजक, कैलाश जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र जिला मंत्री, रोहित ठाकुर जिला संयोजक,यश भार्गव,पंकज मेहरा,लारेंस रघुवंशी,अमन शुक्ला,आशीष पांडे, तथा जिला पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के अध्यक्ष पिपरिया, पिपरिया ग्रामीण, सोहागपुर, वनखेडी, पचमढ़ी, सेमरी आदि प्रखंड पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता, संकल हिन्दू समाज के सेंकड़ों वंधु सम्मिलित हुए समाज के वरिष्ठजनों व विभिन्न सामाजिक संगठनो ने जगह-जगह भारत माता आरती पुष्प वर्षा व पटाखों से स्वागत वंदन अभिनंदन के साथ श्री राम जानकी मंदिर हथवांश मे हनुमान चालीसा, भारत माता आरती , पूर्णता मंत्र के साथ यात्रा का समापन किया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *