कचरा एकत्रित करने वाले वाहन को छोड़कर सड़क पर फेंका जा रहा कचरा

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम। जिस प्रकार शहर के ह्रदय स्थल सतरस्ता के आसपास कचरे का अंबर लग रहा है। सड़क किनारे कूड़ा कचरा पड़ा रहता है उससे तो एेसा प्रतीत हो रहा है कि शहर के अन्य वार्ड के नागरिक भले ही नगर पालिका के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अपने घर से निकलने वाले कचरे को कचरा एकत्रित करने वाले वाहन में डाल रहे हों लेकिन सतरस्ता के पास की सिंधी कालाेनी के कई लोग नहीं चाहते कि शहर स्वच्छत में नंबर बन सके। सतरस्ता से ग्वालटोली जाने वाले मार्ग में सड़क पर ही कचरा डाला जा रहा है। बेचारे अन्जान लोगों को यह नहीं पता कि शहर कें कचरा एकत्रित करने के लिए नगर पालिका के द्वारा शहर के नागरिकों से लिए जाने वाले टेक्स की राशि से कचरा एकत्रित करने वाले वाहन खरीदे है। कचरा एकत्रित करने वाले वाहन को चलाने के लिए ड्रायवर रखे है। इनको शहरवासियों की टेक्स की राशि से ही भुगतान होता है। यदि इस प्रकार कचरा सड़क पर ही फेंकना है तो कचरा एकत्रित करने वाले वाहन किस काम के हैं।

नगर पालिका के पास स्वास्थ्य विभाग का बड़ा अमला है। एक दो बार उन्हें इस कार्य के लिए भी लगाया जाना चाहिए कि वे कौन लोग हैं जो अपने घर का कचरा नगर पालिका के कचरा एकत्रित करने वाले वाहन में न डालकर सड़क पर फेंक रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर जुर्माना की कार्रवाई की जाना चाहिए क्योंकि उनमें जागरूकता तभी आएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *