जिले में लचर है कानून व्यवस्था, नहरों की सफाई को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलनजिले

जिला ब्यूरो कमल राव चव्हाण:- खाद के संकट को लेकर शासन प्रशासन नहीं है गंभीर- पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा

नर्मदापुरम।किसानों की हितेषी बनने वाली सरकार के राज में किसानों को डंडे खाने पड़ रहे हैं। खाद का संकट बना हुआ है। इस संकट को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं है। किसान खाद के लिए लाइन में लगा हुआ है। भटक रहा है। ज्यादा राशि देकर ब्लेक में लेने को मजबूर हो रहा है। डीएपी के नाम पर दूसरे एनपीए खाद देकर किसानों को एक हजार से अधिक दाम चुकाने को मजबूर कर दिया है। भाजपा ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए जा रहे हैंं।

यह बात पूर्व विधायक कांग्रेस नेता गिरजाशंकर शर्मा, और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवाकांत गुडडन पांडे ने पत्रकार वार्ता में चर्चा के दौरान कही। इस दौरान धर्मेंद्र तिवारी, सूरज तिवारी और अजय सैनी भी मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हम किसानों के साथ हैंं। यदि किसानों की समस्यओं का निदान नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होगी। गिरजाशंकर शर्मा और गुड्डन पांडेय ने कहा कि नहरों से पानी छोड़ने का समय आ गया है। अधिकांश क्षेत्र की नहरों की बरसात बाद होने वाली सफाई नहीं हुई है। यदि एक सप्ताह में प्रशासन ने नहरों की साफ सफाई नहीं की तो कांग्रेस जन किसानों के साथ नहरों की सफाई करने के लिए भी मैदान में उतरेगी तथा वहां से घास फूस प्रशासन के समक्ष लाकर रखेगी।

 

महिलाओं पर अत्याचार और कानून व्यवस्था लचर

 

कांग्रेसियों ने कहा कि जिले में महिलाओं पर अत्याचार के साथ ही अवैध शराब का कारोबार जारी है। खुलेआम जुआ.सट्‌टा, और शराब के कारोबार हो रहे हैं। यदि पुलिस को ये अवैध कार्य नहीं दिख रहे हैं। तो कांग्रेस पुलिस के साथ जाकर उन अड्डों को बताने को तैयार है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *