काशी पीठाधीश्वर स्वामी डॉक्टर राम कमल दास वेदांती जी महाराज की पावन अध्यक्षता में श्री सत्य चंडी महायज्ञ और श्री राम कथा का 15 दिवसीय भव्य एवं विराट कार्यक्रम संपन्न होगा

संवाददाता शैलेश महलवर :  गंज बासौदा आज श्रीमद् जगतगुरु आनंद द्वारा आचार्य काशी पीठाधीश्वर स्वामी डॉक्टर राम कमल दास वेदांती जी महाराज के गंज बासौदा स्थित आश्रम में वेदांती महाराज की एक प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन जिसमें उन्होंने बताया की परम सिद्ध संत बाबा जगन्नाथ दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से समस्त क्षेत्र के कल्याण विकास हेतु काशी पीठाधीश्वर स्वामी डॉक्टर राम कमल दास वेदांती जी महाराज की पावन अध्यक्षता में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा का 15 दिवसीय भव्य एवं विराट कार्यक्रम 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक वेदांत आश्रम गंज बासौदा की पावन धरा धाम में होने जा रहा है जिसमें श्री राम कथा का गायन परम पूज्य श्री वेदांती जी महाराज के श्री मुख द्वारा होगा इस विराट समायोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विशाल मेला भी लगेगा l पूरा कार्यक्रम गंज बासौदा के वेदांत आश्रम में संपन्न होने जा रहा है यहां पर छोटे-छोटे बालकों को गुरुकुल व्यवस्था में रहते हुए वेदों का अध्ययन भी कराया जाता है जिसका जिसका सीधा प्रसारण आस्था भजन चैनल पर भी किया जाएगाlकार्यक्रम में अधिक से अधिक महानुभव के सम्मिलित होने की डॉक्टर राम कमल दास वेदांती जी महाराज ने आग्रह किया है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *