विकासखंड स्तरीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

संवाददाता नीरज गोलिए नर्मदापुरम बनखेड़ी

शुक्रवार को हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद् अधीक्षक हरीशमालानी जी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO दिनेश देहलवाद जी BMO डॉ J.S परिहार, श्री रमेश पटेल, श्री मुकेश सराठे, श्री हेमराज मुख्त्यार, सोमू दुबे, बालमुकुन्द जावरे के द्वारा फीता काटकर निशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य मेले एवं विश्व हृदय दिवस का शुभारंभ किया गया जिसमे गाँधी मेडिकल कॉलेज से डॉ प्रतीक तिवारी, डॉ अजय वर्मा, सर्जन डॉ मुकेश धुर्वे, दन्त चिकित्सक डॉ अरविन्द, सिसु विशेषज्ञ डॉ सोनाली, नेत्र विशेषज्ञ डॉ अंशुल शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ राशी जैन, डॉ रूचि सोनी आदि चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा मरीजो का उपचार किया गया आयुष्मान मेले मैं 904 मरीजों का उपचार किया गया एवं जिले से रक्त यूनिट टीम द्वारा 16 रक्त यूनिट रक्त एकत्रित किया एवं हितग्राहियों के 64 आयुष्मान कार्ड बनाए गए एवं स्त्री विशेषज्ञ डॉ. द्वारा ३५ महिलाओं की जाँच की गई एवं 512 मरीजो की NCD स्क्रीनिंग की गई एवं 302 हितग्राहियों की आभा आई डी बनाई गई एवं नेत्र विशेषज्ञ द्वारा 66 नेत्र मरीजो की स्क्रीनिंग की गई जिसमे 16 मरीज मोतियाबिंद के पाए गये

सभी अतिथियों का स्वागत ब्लाक डॉ रमाकांत मिश्रा, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर जीतेन्द्र सिलपरिया, BEE अमिल अखडे, डॉ अध्याषा महापात्रा, आकाश जॉन लाखरा, डॉ निखिल, MTS अवधेश रघुवंशी, FD राधा गोस्वामी, लता साहू, प्रमोद गढ़वाल,

कार्यक्रम की जानकारी मेडिकल आफिसर डॉ J.S परिहार, जी द्वारा बताई गई

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *