मध्य प्रदेश जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने ली प्रेस वार्ता

जिला ब्यूरो संजय मालवीय : नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला भाजपा कार्यालय मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर विकसित राज्य बन गया है। हमें जन आशीर्वाद यात्रा से जनता का आशीर्वाद मिला है। जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश के पांच अलग-अलग जगह से शुरू हुई थी। चित्रकूट से 3 सितंबर से पहली यात्रा शुरू हुई। हम विकास को लेकर जनता के बीच पहुंचे।राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य में आ गया है।उन्होंने पत्रकार के प्रश्न के एक जवाब में कहा कि आपके सहयोग से सरकार नई ऊर्जा के साथ काम करती है। आप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। आपको मान्यता मिली है आम जनता की बात हम तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अभी हमें बहुत सारे कामों को पूरा करना है। हमारा प्लान है कि हम सीएम राइज स्कूल, मेडिकल कॉलेज बनाएं। उन्होंने कहा कि चंबल एक्सप्रेस बनेगा जिससे औद्योगिक क्रांति आएगी और लोगों को रोजगार मिलेगा। बुंदेलखंड विकसित हो रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कहा कि हमने किसानों के लिए बिजली और फसल के मूल्य दिलवाएं।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल विधायक प्रेम शंकर वर्मा, माया नारोलिया, पीयूष शर्मा, लोकेश तिवारी, राजेश तिवारी, अखिलेश खंडेलवाल, अर्चना पुरोहित, प्रसन्न हारने, भारत सिंह राजपूत, हंस राय प्रशांत, दीक्षित अमित माला मुकेश मैंना सहित भाजपा के पदाधिकारी के अलावा पत्रकार का उपस्थित थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *