शासकीय महाविद्यालय पचमढ़ी में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन,

शासकीय महाविद्यालय पचमढ़ी में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन,

शासकीय महाविद्यालय पचमढ़ी में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन, जिसका शीर्षक था, *शिक्षण-अधिगम में आधुनिक तकनीकों का समावेशन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार रिसर्च के क्षेत्र में विकास और बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह वेबिनार आयोजित किया गया। इस वेबिनार के मुख्य संरक्षक डॉ मथुरा प्रसाद, अतिरिक्त संचालक, भोपाल-नर्मदापुरम संभाग, भोपाल, मुख्य अतिथि डॉ कामिनी जैन, शासकीय कन्या गृहविज्ञान (अग्रणी) महाविद्यालय, नर्मदापुरम रही। वेबिनार की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधेंदु शेखर ने मुख्य संरक्षक, मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ताओं, सभी प्रतिभागियों का स्वागत उद्बोधन कर वेबिनार के विषय पर संक्षेप में अपने विचारों को रखा। यह वेबिनार 3 तकनीकी चरणों में संपन्न हुआ। प्रथम तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता डॉ अभिषेक कुमार सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय से हमारे बीच आभासी माध्यम से उपस्थित रहे। इन्होंने अपने वक्तव्य में शासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिक्षा में तकनीक के प्रयोग को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रकार के संरचनात्मक प्रयासों को बताया। साथ ही यूजीसी द्वारा जीवन कौशल पर आधारित पाठ्यचर्या का उल्लेख किया। तत्पश्चात द्वितीय चरण में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विवेक सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हमारे साथ जुड़े। इन्होंने अपने वक्तव्य में शिक्षा में तकनीक के प्रयोग का एक ऐतिहासिक सिंहावलोकन करते हुए आधुनिक शिक्षा प्रणाली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों को इंगित किया। तृतीय तकनीकी सत्र में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा पेपर का प्रेजेंटेशन किया गया। साथ ही महाविद्यालय के बी ए प्रथम वर्ष के छात्र जसमन भल्लावी ने भी डिजिटल शिक्षा पर अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम का संचालन दीपाली जैन, लाइब्रेरियन द्वारा एवं आभार डॉ सत्य प्रकाश पटेल, स्पोर्ट्स ऑफिसर द्वारा रखा गया। वेबिनार में वक्ताओं का परिचय डॉ ज्योति बघेल एवं डॉ प्रफुल्ल कुमार टेंभ्रेकर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। डॉ लीना तिवारी, सुरेश कुमार सहित कार्यक्रम में 250 रजिस्ट्रेशन व लगभग 95 प्रतिभागियों ने सहभागिता दी साथ ही समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *