क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए पिपरिया को जिला बनाने की लिए जो भी जरूरी प्रक्रिया है सरकार बनने के बाद उसको समझ कर आगे की रूपरेखा तय करेंगे-म.प्र अनुसूचित सदस्य गुरचरण सिंह खरे

संवाददाता विकास गौतम पिपरिया मध्य प्रदेश की राजनीति के जाने माने नाम म.प्र अनुसूचित सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गुरचरण सिंह खरे पहुंचे अपने अल्प प्रवास में पिपरिया की प्रेस वार्ता,खुलकर दिया सवालों क जवाब खोली बीजेपी की 20 सालों के विकास की पोल,किया दावा इस बार कॉन्ग्रेस को मिलेंगी 150 से ज्यादा सीटें बीजेपी का होगा सुपड़ा साफ, कांग्रेस से पिपरिया विधानसभा सीट के लिए हो सकते हैं संभावित प्रत्याशी पिपरिया विधानसभा के करीब 50 पदाधिकारी ने उनके लिए कमलनाथ से की सिफारिश, स्थानीय प्रत्याशियों ने जताया विरोध परंतु उनकी संख्या में सिर्फ और सिर्फ प्रत्याशी ही बस, कॉन्ग्रेस के अधिकतर कार्यकरता गुरुचरण खरे जैसे किसी दमदार प्रत्याशी के समर्थन में क्योंकि खरे राजनीति में मजे तो है ही साथ में ही समर्थन एवं धनबल में भी स्थानीय प्रत्याशियों से काफी आगे, वही विरोध पर खरे का कहना है की यह स्वाभाविक सी प्रक्रिया है सबको टिकट मिले यह तो संभव नहीं है एवं टिकट मांगना सबका नैतिक हक है एवं हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं एवं जिसे भी टिकट मिलेगी सब उसके लिए काम करेंगे वही कमलनाथ को उन्होंने अपना पिता तुल्य बताया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *