गांधी भवन पर किया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्याम पालीवाल ने झंडावंदन।

संवाददाता विकास गौतम पिपरिया: प्रतिबर्षानुसार इस बर्ष भी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित झंडावंदन हर्षउल्लास के साथ गांधी भवन पुराना गल्लामंडी में हुआ कार्यक्रम के मुख्यातिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री श्याम पालीवाल थे,उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सरकार भुला रही है उन्हें राष्ट्रिय परिवार घोषित कर मूलभूत सम्मान एवम सुविधाएं दी जाये,कमलनाथ के वचनपत्र की योजनाएं जन जन तक पहुचाएं,उन्होंने कहा कि जनसँख्या के घनत्व और भौगोलिक दृष्टिकोण को देखते हुए पिपरिया को जिला बनाया जाये। अध्यक्षीय उद्बोधन में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने नगरवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनायें दी,विशेष अतिथि हरनाम सिंह ठाकुर थे,कार्यक्रम का सफल संचालन किशोर डाबर ने किया,विगत 15 वर्षों बाद कांग्रेस कार्यक्रम में उत्साह एवम भीड़ दिखी। कमेटी द्वारा स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों का सम्मान किया गया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *