माहेश्वरी महिला परिषद ने 5100 पौधे लगाए

नवनीत परसाई संवाददाता पिपरिया – माहेश्वरी महिला परिषद द्वारा पिपरिया क्षेत्र में अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के आव्हान पर 5 हजार 100 पौधो का रोपण किया।

अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत संकल्प सिद्धा ग्राम विकास व राष्ट्रोदय समिति द्वारा नवहरितिमा स्वच्छ हवा, हरित समृद्धि , धरा मेगा मेडिसिंनल ट्री प्लांटेशन के अंतर्गत अधिकमास का महीना धरती को हरा भरा बनाने में महिला परिषद पिपरिया ने प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव राजश्री राठी के नेतृत्व में अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन से आए प्रोजेक्ट नवहरितिमा के तहत मेगा वृक्षारोपण के साथ ग्राम पंचायत खापरखेड़ा में गोयदानी कृषि फार्म खापरखेड़ा, राजेंद्र गोयदानी गार्डन, शहीद भगत सिंह पीजी कालेज,मानधन्या कृषि फार्म, मोनिका कोठारी कृषि फार्म,गौरव मल्ल कृषि फार्म डोकरी खेड़ा, जावंधिया कृषि फार्म, गागूडा कृषि फार्म के यहां वृक्षारोपण किया वहीं घरों घर पौधरोपण करने का अभियान चलाया प्रचार मंत्री अंजू घुरका ने बताया कि अधिक मास के उपलक्ष्य में तुलसी, पारिजात, हरश्रृंगार ,अश्वगंधा सहित विभिन्न पौधों का वितरण भी कियागया है। इस दौरान माहेश्वरी महिला परिषद अध्यक्ष अरुणा मूंदड़ा सचिव पिंकी राठी सहित पिपरिया के माहेश्वरी समाज के सामाजिक बंधुओं का सहयोग रहा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *