सनातन संस्कृति के साथ आधुनिक शिक्षा बहुत सुंदर प्रयास विद्यासागर स्कूल

नवनीत परसाई संवाददाता पिपरिया : पिपरिया के सटे ग्राम हथवांस में स्थित विद्यासागर इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में सामूहिक रूद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया गया जिसमें भगवान शंकर भोले नाथ के द्वादश ज्योतिर्लिंगों का निर्माण किया गया व स्कूल में अध्ययनरत बच्चों ने भी सावन के पवित्र माह में भगवान भोलेनाथ के रूद्री स्वरूप का निर्माण किया और विधि विधान से पूजन कर जल दूध शहद गन्ने के रस सहित अन्य द्रव्यों से रूद्राभिषेक किया गया,स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षक एवं बच्चों ने पूरे दिन भगवान भोलेनाथ की पूजन पाठ की या यह कहें कि एक दिन की लिए स्कूल शिवमय हो गया वेद मंत्र भोलेनाथ के जय हारे लगे वहीं ओम नमः शिवाय मंत्र का जप किया गया।विद्यासागर इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के संचालक अभिषेक पांडे का कहना है कि आधुनिक शिक्षा के साथ साथ बच्चों को सनातनी शिक्षा भी देना अति आवश्यक है क्योंकि शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कार देने का काम सनातन शिक्षा ईश्वर करते हैं।बडे के प्रति आदर छोटो के प्रेम स्नेह करना हमें सनातन संस्कृति ही सिखाती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *