विकास का असली चेहरा – प्रशासन बना मूकदर्शक | साई ईडन पार्क कॉलोनी के 350 परिवारों की समस्याओं का सामना

https://youtu.be/_RPGfCcBS4I

कॉलोनाइजर की मनमानी , प्रशासन बना मूकदर्शक
साई ईडन पार्क कॉलोनी के 350 परिवार बिजली पानी की समस्याओं से परेशान होकर ईडन पार्क कालोनी के कॉलोनाइजर मनोज भदौरिया के ऑफिस में आज लगभग 50 महिलाओं ने हंगामा किया।
ब्यूरो संजय मालवीय, नर्मदापुरम I ताजा मामला साई ईडन पार्क कॉलोनी का है जहां पर साई ईडन पार्क कॉलोनी, हेरिटेज (छोटी) पहाड़िया चक्कर रोड के कॉलोनाइजर मनोज भदौरिया के ऑफिस में 50 से अधिक महिलाओं ने हंगामा किया यहां उपस्थित कॉलोनी के रहवासी स्वदेश सैनी जिनके साईं ईडन पार्क में तीन मकान है द्वारा बताया गया कि 2016 मैं मनोज भदोरिया द्वारा कॉलोनी निर्माण किया गया जहां मनोज भदोरिया इनके द्वारा सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को देने का वादा किया गया इस वादे के साथ लोगों ने मनोज भदोरिया पर विश्वास कर प्लाट लेकर घरों का निर्माण कर लिया है l स्वदेश सैनी द्वारा बताया गया कि इसके पश्चात वर्तमान में 2023 खत्म होने को आया अभी तक कॉलोनी में किसी भी प्रकार की सुविधा पूर्ण रूप से नहीं दी गई है जहां पहले कॉलोनी नगर पालिका के अंडर आने तक कॉलोनाइजर द्वारा बिजली एवं पानी, निशुल्क स्ट्रीट लाइट की सुविधा का वादा किया गया था के द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधाओं को निशुल्क देने से मना कर दिया गया हैl उपस्थित महिलाओं द्वारा बताया गया कि कॉलोनी में वर्तमान में लगभग 350 मकान बन चुके हैं एवं खाली प्लाटों को मिलाकर 600 से ज्यादा प्लाट एवं मकान कॉलोनाइजर मनोज भदौरिया द्वारा काटे गए हैं मैं पानी की व्यवस्था नहीं है न ही टीएनसीपी की गाइड लाइन के अनुसार पार्क का निर्माण किया गया है न ही अन्य सुविधाएं दी गई है एक मिडिल क्लास व्यक्ति जीवन भर की पूंजी लगाकर एक सपनों का आशियाना बनाता है वही उस सपने को कॉलोनाइजर एक बुरे सपने में बदल देता है।कलेक्ट्रेट में शिकायत करने के पश्चात भी कॉलोनाइजर के रसूख के चलते प्रशासन मौन बना हुआ है एवं किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *