CMHO कार्यालय पर लोकायुक्त ने मारा छापा।

कार्यालय में पदस्थ बाबू महेश मेवारी, संतोष नगाइच एवं गजेन्द्र वर्मा ने की थी रिश्वत की मांग।
रिश्वत लेते हुए तीनों को रंगे हाथों पकड़ा, कार्यवाही में जुटी टीम।

Lokayukta Raid नर्मदापुरम। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में एक बार फिर लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए सीमएचओ (Chief Medical & Health Officer) ऑफिस में पदस्थ तीन बाबुओं को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उक्त तीनों बाबू महिला कर्मचारी से रिश्वत ले रहे थे। बता दें कि, इससे पहले भी लोकायुक्त ने सीएमएचओ कार्यालय में छापेमारी करते हुए तत्कालीन सीएमएचओ एवं एक महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि, स्वास्थ्य विभाग में पब्लिक हेल्थ आफिसर के पद पर पदस्थ निर्मला खण्डवाल की सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाले राशि को लेकर सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू महेश मेवारी, संतोष नगाइच एवं गजेन्द्र वर्मा द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त में की थी। जिस पर लोकायुक्त भोपाल की टीम तीनों बाबुओं के ट्रेस करने के बाद गुरूवार दोपहर को अचानक सीएमएचओ आफिस में पहुंचकर रिश्वत लेते हुए तीनों को रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुकत की टीम मौके पर कार्यवाही में जुटी है।
इससे पूर्व में भी CMHO कार्यालय में पड़ चुकी है लोकायुक्त की रेड।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *