वेयरहाउस मैनेजर की धोखाधड़ी: फर्जी पर्चियों से लाखों रुपए की उधारी, कटनी पुलिस ने गिरफ्तार किया

Katni News: मधुर महादेव वेयरहाउस के मैनेजर राजेश मोटयानी को भोपाल निवासी रीठी रोड, कटनी की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उन्हें अमानत में खयानत और कूटरचना के मामले में एफआइआर दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मधुर महादेव वेयरहाउस के संचालक प्रेम शंकर राय के पिता स्वर्गीय धनीराम राय ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि तीन वर्ष पहले राजेश मोटियानी को भोपाल के गांधी नगर में वेयरहाउस के मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया था।

मैनेजर का कार्य वेयरहाउस के सभी लेन-देन को संभालना था, और वहां जमा होने वाले अनाजों की रसीद भी उन्हीं द्वारा दी जाती थी। लगभग कुछ दिन पहले, एक किसान नामक प्रमोद जैन के द्वारा मैनेजर को सूचित किया गया कि उन्होंने निखिल गंगवानी और हरीश गंगवानी को उधारी दी हुई राशि वापस नहीं की है।

वेयरहाउस संचालक ने इस सूचना पर जांच की और पता चला कि मैन

ेजर ने कटनी के करीब 30 किसानों और व्यापारियों से लाखों रुपए की उधारी ली है, और जब वह उधारी चुका नहीं सके तो व्यापारियों और किसानों को वेयरहाउस में अनाज की जगह बिना अनाज रखे फर्जी पर्चियां दे दी हैं।

इन फर्जी पर्चियों के माध्यम से उन्होंने लाखों रुपए की धोखाधड़ी और कूटरचना की है। पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब वे गिरफ्तार होकर पुलिस की हिरासत में हैं और विवेचना के लिए रिमांड पर हैं।

मधुर महादेव वेयरहाउस को भी सीलबंद कर दिया गया है, और मैनेजर के समदड़िया कॉलोनी, कैंप माधवनगर के उनके आवास में तलाशी ली गई है, जहां से महत्वपूर्ण साक्ष्य और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जांच के दौरान पाया गया है कि वेयरहाउस में अनाज जमा किए जाने की एक करोड़ 23 लाख रुपए की कीमत की पर्चियां तैयार की गई हैं, जो धोखाधड़ी का काम करती हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *