अनुकंपा नियुक्ति, शासकीय योजनाओं का लाभ, सीमांकन एवं अन्य राजस्व संबंधी मामले, अतिक्रमण सहित ऐसे अन्य 107 आवेदनों का कलेक्टर ने किया समाधान

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं एवं उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने आवेदन, शिकायतें और सुझाव लेकर पहुंचे। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक नागरिक से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी समस्याओं की गंभीरतापूर्वक समीक्षा कर उनका समाधान किया गया। कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली अनुविभागीय स्तर की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से भूमि विवाद, अतिक्रमण, अनुकंपा, राशन कार्ड एवं अन्य शासकीय योजनाओं से संबंधित शिकायतो की सुनवाई हुई। कलेक्टर सुश्री मीना ने सभी प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करें।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सदर बाजार नर्मदापुरम निवासी श्रीमती रागिनी मेवारी ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनके पति के निधन के उपरांत उनकी पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए। कलेक्टर ने प्रकरण की गंभीरतापूर्वक समीक्षा कर जिला कार्यालय के स्थापना शाखा के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि बालिका के समस्त दस्तावेजों की जांच कर नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार, श्रीमती नीलम जोशी ने भी जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपने दिवंगत पिता के निधन के उपरांत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने जिला कार्यालय के स्थापना शाखा प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि नियमानुसार आवश्यक जांच एवं कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाए।
ग्राम बोरना ठाकुर, तहसील पिपरिया निवासी कमल सिंह ने अपनी भूमि के सीमांकन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तहसीलदार पिपरिया श्री वैभव बैरागी को निर्देशित किया कि आवेदनकर्ता की शिकायत को प्राथमिकता से लेते हुए सीमांकन की कार्यवाही शीघ्र करवाई जाए। साथ ही, कार्य पूर्ण होने के पश्चात् जिला कार्यालय को सूचित कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। नर्मदापुरम निवासी कु. इशिका बदकुले ने पीडीएस ई-केवाईसी न होने की समस्या से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया में आ रही समस्या का समाधान कर बालिका का ई-केवाईसी शीघ्र करवाया जाए।
ग्राम नाहर कोला, तहसील सिवनी मालवा निवासी कु. रामप्यारी नागले द्वारा छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने एसी ट्राइबल को निर्देशित किया कि छात्रा की छात्रवृत्ति शीघ्र उपलब्ध हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें। इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा मिलने वाली 40 प्रतिशत छात्रवृत्ति पहले ही प्रदान की जा चुकी है तथा शेष 60 प्रतिशत छात्रवृत्ति, जो केंद्र शासन द्वारा स्वीकृत की जाती है, वह भी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी।
इसी क्रम में ग्राम पहनवर्री, तहसील इटारसी निवासी श्री ओम प्रकाश कुशवाहा द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर (साइकिल) दिलाए जाने हेतु दिए गए आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने सीएमएचओ, नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि आवेदनकर्ता का शीघ्र मेडिकल परीक्षण कर नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी किया जाए, जिससे उन्हें पात्रता अनुसार इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर (साइकिल) का लाभ मिल सके।
इसी प्रकार कलेक्टर ने अन्य आवेदनों का भी समाधान किया। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, संयुक्त कलेक्टर संपदा सराफ सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।