मूंग खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ,केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया आभार व्यक्त

बनखेड़ी । ग्राम चांदौन स्थित गणपति वेयर हाउस में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी केंद्र का शुभारंभ बुधवार को लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने तौल कांटे का पूजन कर किसानों व हम्मालों का स्वागत किया। इस केंद्र पर मूंग खरीदी सेवा सरकारी समिति चांदौन द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित किसानों से संवाद करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी का समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत मध्यप्रदेश शासन ने की कराई थी। और जो निरंतर चल रही है जिसका बड़ा लाभ किसानों को मिल रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग के उत्पादन में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं कृषि मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंसाना का किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार मरावी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सदस्य नीतिराज सिंह पटेल समिति वेयर हाउस संचालक हेमराज पटेल प्रबंधक मयंक तोमर संत बालकदास मुन्ना लाल वर्मा शिवपाल पटेल सहित किसानों की उपस्थिति रही।