राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया की सांसद निधि से 28 हितग्राहियों को इलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि जारी

नर्मदापुरम । राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया की अनुशंसा पर राज्यसभा सांसद स्वेच्छानुदान से 28 हितग्राहियों को इलाज हेतु क्रमशः 5–5 हजार रुपए की कुल 1 लाख 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद निधि से भोपाल के बने सिंह, अर्जुन वर्णवाल, संदीप दहिया, सुनील अतुलकर, प्रमोद कुमार, जगदीश सिंह, निर्मला बैरागी, संजय अटूट, रामगोपाल, जया बहादुर, लोकेंद्र मेवाडा, अमन लोहट, सागर स्नेही, चंद नागवंशी, सुरेश मेहरा, सोहन मेवाड़ा, विनोद सिसोदिया, मुकेश कुमार को इलाज हेतु 5– 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी क्रम में नेहरू गंज इटारसी की सरिता राजपूत, खुशबू राजपूत, सोहागपुर की महक, टिमरनी के देवेंद्र चौधरी, सिवनी मालवा की मनीषा राठौड़, जितेंद्र राठौर, बाबई की सीमा वर्मा, जबलपुर के राजीव कांत पांडे, भोपाल की पूजा पांडे एवं प्रशांत उपाध्याय को इलाज हेतु 5–5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है ।