मेधावी विद्यार्थियों को प्रत्येक स्तर पर प्रोत्साहित कर रही सरकार – ठाकुरदास नागवंशी

रिपोर्टर:राजकुमार पटेल
बनखेड़ी। सांदीपनि विद्यालय शासकीय टैगोर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनखेड़ी में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का हितलाभ वितरण हेतु विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर के 94 हजार से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए राशि अंतरित की तथा वर्चुअली संबोधित भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नप अध्यक्ष हरीश मालानी, मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य भागवती रमेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक श्री नागवंशी ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकारें मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रोत्साहित कर रही है, चाहे वो साइकिल वितरण योजना हो, छात्राओं को स्कूटी वितरण हो, लैपटॉप वितरण सहित अन्य योजनाएं हों। अगर विद्यार्थी पढ़ाई में अव्वल है तो उसको फीस से लेकर किसी भी संसाधन के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। विधायक नागवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार निजी और शासकीय संस्थानों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की फीस देने का काम भी कर रही है। कार्यक्रम में बनखेड़ी विकासखंड शासकीय एवं निजी स्कूलों के 219 मेधावी छात्र छात्राओं को लैपटॉप खरीदने हेतु सहायता राशि बैंक खातों में जमा की गई। कार्यक्रम में डमी चेक प्रदान कर उपस्थित छात्र छात्राओं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नप अध्यक्ष हरीश मालानी, जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष भागवती रमेश पटेल, चांदौन मंडल अध्यक्ष पलाश शुक्ला, वरिष्ठ नेता संजीव मालानी, हेमराज मुख्तयार , मुकेश सराठे, रमेश पटेल, कौशल्या पटेल, हरिओम मेहरा, अशोक रघुवंशी , सरवन कुशवाहा, प्रताप जावरे, रीतेश पांडे , सुशील शुक्ला, पतिराम अहिरवार, प्रभारी बीईओ हिमांशु बड़कुल, स्कूल प्राचार्य, स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।