स्व. सुरेश शुक्ला की स्मृति में लल्लू भैया फाउंडेशन ने किया 500 फलदार पौधों का वितरण

रिपोर्टर: राजकुमार पटेल
बनखेड़ी। विकासखंड बनखेड़ी के ग्राम सुरेला रंधीर में जन्मे आदर्श पुरुष स्वर्गीय सुरेश कुमार शुक्ला लल्लू भैया की बीसवीं पुण्यतिथि ग्रामवासियों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाई गई l
इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा सामाजिक कार्यों हेतु स्व. शुक्ला की याद में गठित संस्था श्री लल्लू भैया मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा ग्राम के प्रत्येक परिवार को फलदार पौधों का वितरण किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से आम, चीकू, अमरूद, जामुन, नींबू, आंवला, कटहल समेत अन्य किस्मों का वितरण किया गया। ग्राम के व्यक्तियों को लगभग 500 फलदार पौधे वितरित किए गये, ग्रामीणों ने पौधों की देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर पुखराज सिंह जूदेव, राजेन्द्र बसेड़िया, रसिकबिहारी बसेड़िया, गोपाल उपाध्याय, शाला प्राचार्य, महेंद्र शुक्ला, रविन्द्र शुक्ला, धर्मेंद्र दुबे , सरपंच मुनीम पटेल, उपसरपंच पुरषोत्तम कटारे, चिराग शुक्ला, दीपक दुबे , नरेश शुक्ला, गौरव शुक्ला, मुन्ना कटारे, कपिल शुक्ल,संतोष ढ़िमोले,कमल मड़वार,नन्हा यादव , चंदन लोधी,अमर सोलंकी एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गुलाब गुर्जर द्वारा किया गया एवं सभी को पौधा वितरण कार्यक्रम में सहभागी होने पर पूर्व सरपंच अनिरुद्ध संजू शुक्ला द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। अनिरुद्ध संजू शुक्ला ने बताया कि पिताजी की स्मृति में श्री लल्लू भैया फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष पौधारोपण किया जाएगा और शिक्षा स्वास्थ्य, खेल , रोजगार मार्गदर्शन जैसी गतिविधियों में आगे भी कार्यक्रम कर सभी को जोड़ने और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे।