जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस “स्वैच्छिकता पर्व” के रूप में मनाया गया

नर्मदापुरम । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस जिला पंचायत सभागृह,जिला नर्मदापुरम में “स्वैच्छिकता पर्व” के रूप में उत्‍साहपूर्वक मनाया गया। परिषद के मूल मंत्र “संगच्छध्वम् संवदध्वम्” की भावना के साथ यह पर्व प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जन-सहभागिता और सेवा भावना को समर्पित रहा। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष व नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, मुख्‍य वक्‍ता सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी (नर्मदापुरम-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र), मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया एवं जनपद अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौकसे की उपस्थिति में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में संभाग समन्वयक श्री कौशलेश प्रताप तिवारी एवं जिला समन्वयक श्री पवन सहगल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संभाग समन्वयक श्री कौशलेश प्रताप तिवारी ने परिषद की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों और वर्तमान में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया एवं स्‍वैच्छिकता की शपथ दिलाई एवं जन अभियान परिषद के उपाध्‍यक्ष श्री मोहन नागर का वीडियो संदेश दिखाया गया। जिसमें उन्होंने स्वैच्छिकता के महत्व और जनसहभागिता की भूमिका को रेखांकित किया। जनपद अध्यक्ष  भूपेन्‍द्र चौकसे ने ग्रामों में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों में जनभागीदारी को रेखांकित किया। मुख्‍य अतिथि श्रीमती माया नारोलिया ने जन अभियान परिषद के सेवा कार्यों की सराहना की।

नर्मदापुरम सांसद  दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि बांद्रावन में स्व. अनिल माधव दबे जी के नाम से एक पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा, जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण साहित्य अध्ययन हेतु मिलेगा। उन्होंने परिषद को प्रदेश का एक मजबूत संगठन बताते हुए इसे जमीनी स्तर पर योजनाओं की पहुँच का प्रभावी माध्यम बताया। पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने परिषद के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिषद एक सशक्त सामाजिक संगठन की भांति कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “सच्ची जनसेवा ही माधव सेवा है” और सेवा कार्यों का प्रतिफल सोचने के बजाय उत्कृष्टता से कार्य करना चाहिए। जन अभियान परिषद समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुँचाने हेतु सेतु की भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम के दौरान स्वैच्छिकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों में श्री सुरेश अग्रवाल गायत्री परिवार माखननगर,  डी.एस. दांगी पर्यावरणविद्,  ओंकार सिंह राजपूत भाऊ साहब भुस्‍कुटे सेवान्‍यास और श्रीमती चित्रा हर्णे पर्यावरण टोली का सम्मान किया गया। परिषद की प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं एवं सीएमसीएलडीपी (CMCLDP) से जुड़े छात्र-छात्राएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहे,जिन्‍हें उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले सीएमसीएलडीपी विघार्थीयों,नवांकुर एवं मेंटर्सों,लघु उघोग आदि को प्रमाणपत्र प्रदान किये गयें। जो समाजसेवा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सक्रिय हैं।

जन अभियान परिषद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु कटिबद्ध है और शासन तथा समाज के बीच प्रभावी सेतु के रूप में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा स्वयंसेवक एवं आम नागरिक उपस्थित रहे। नवांकुर सखी योजनांतर्गत जन अभियान परिषद की 15 महिला कार्यकर्ताओं को फलदार पौधों के बीजों का वितरण किया गया एवं एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपति कर किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *