काँग्रेस कमेटियों के नेतृत्व में समर्थन मूल्य पर मूंग ख़रीदे जाने की माँग को लेकर किसान अधिकार यात्रा निकाली

राजकुमार पटेल:-
बनखेड़ी । समस्त किसान साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पाँसी घाट में मां नर्मदा में पूजन 11बजे किया गया। इसके बाद कांग्रेस नेता भाजपा सरकार पर मूंग ना खरीदी करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा चार चार बार के जीते विधायक और सांसद किसानों के विषय पर मोन है हम जनता ओर किसान के लिए लड़ेंगे लोग कुछ भी कहे हम को कोई फर्क नहीं पड़ता कार्यक्रम में किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी यशवंत राजपूत पुष्पराज पटेल राजा पलिया आनंद पलिया संजय राय उप्पू भैया इंद्रजीत पटेल परथ पटेल दुर्गेश वेलवंशी घनश्याम क़ीर संजू शुक्ला प्रदीप पलिया नीलेश व्यास रज्जू पाराशर और बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस और क्षेत्र के लोग शामिल हुए यात्रा यात्रा का समापन बनखेड़ी में किया गया