ग्रीष्मकालीन सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन संपन्न

आनंद कुमार नामदेव
नर्मदापुरम/. चक्रधर कल्चर सेंटर, भोपाल के सौजन्य से आयोजित एक माह की ग्रीष्मकालीन सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में बच्चों को प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा गायन, वादन, नृत्य एवं चित्रकला की प्रारंभिक शिक्षा दी गई। कार्यशाला में तबला वादन का प्रशिक्षण गुरु पं. रामसेवक शर्मा, नृत्य का मार्गदर्शन प्रीति मुद्गल तिवारी, और गायन व पेंटिंग की शिक्षा रक्षा पटेल द्वारा प्रदान की गई। समापन अवसर पर वरिष्ठ कलाकार पं. रामसेवक शर्मा, संस्था की अध्यक्ष प्रीति तिवारी एवं संरक्षक श्रीमती कुसुम मुद्गल ने बच्चों को संगीत एवं कला के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संगीत न केवल तनाव से मुक्ति का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक रूप से भी व्यक्ति को सशक्त बनाता है। संगीत के माध्यम से विद्यार्थियों में एकाग्रता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का विकास होता है, जो जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। चक्रधर कल्चर सेंटर का मुख्य उद्देश्य कला का संरक्षण एवं भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार है। संस्था भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती रहेगी। संस्था ने विशेष रूप से सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती कुसुम मुद्गल के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।संस्था ने शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे प्रयासों में अपना आशीर्वाद एवं सहयोग प्रदान करें, जिससे भविष्य में और भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें।