नवदंपति ने लिया जल संरक्षण का संकल्प – गुरुदेव शिक्षा एवं समाज सेवा समिति द्वारा दिलाई जल गंगा संवर्धन की शपथ

आनंद कुमार नामदेव
माखननगर:
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित गुरुदेव शिक्षा एवं समाज सेवा समिति, माखननगर के तत्वावधान में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विविध जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। यह अभियान 30 मार्च से 30 जून 2025 तक प्रकृति और जल संरक्षण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, बालाजी मंदिर माखननगर में आयोजित एक वैवाहिक समारोह के दौरान समिति द्वारा नवविवाहित दंपति और उपस्थित ग्रामीणजनों को जल संरक्षण एवं जल संरचनाओं के संवर्धन की सामूहिक शपथ दिलाई गई। संस्था प्रमुख श्री नीतिराज सिंह यादव ने सभी को इस पुनीत कार्य हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक श्री नरेन्द्र देशमुख ने कहा, “यदि हमें अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना है, तो जल की हर बूंद का संरक्षण अनिवार्य है। जब तक जनभागीदारी नहीं होगी, तब तक यह अभियान अपने पूर्ण लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाएगा।”कार्यक्रम में समिति के परामर्शदाता श्री सुरेश यादव, श्री हरीश नामदेव, श्री दिनेश शर्मा, श्री मुल्लू पाल, श्रीमती पूनम मीना सहित CMCLDP के प्रशिक्षु छात्र—पूनमचंद अहिरवार, ऋषभ दुबे, गणेश अहिरवार, भूपेंद्र मीना, संजू अहिरवार, वीरेंद्र यादव, सतीश यादव, प्रदीप यादव, गेंदालाल यादव, शुभम आदि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।