आपसी भाईचारे के साथ मनाई ईद,गले मिलकर दी मुबारकबाद

रिपोर्टर राजकुमार पटेल :
बनखेड़ी। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास से ईदुल अजहा (बकरीद) का पर्व मनाया। एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। सुबह करीब साढ़े 8 बजे स्थानीय ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अता की गई। इसके पहले पेश इमाम मुहम्मद इमरान अजहरी साहब ने ईदुल अजहा के पर्व पर बयान देते हुए कुर्बानी का विस्तारपूर्वक महत्व बताया। अल्लाह को रज़ा के लिए अपनी सबसे कीमती और प्यारी चीज को कुर्बान करने, पैगम्बर साहब के मार्गदर्शन का अनुकरण करने, हर हाल में गरीब और पड़ोसियों की मदद करने की बात बताई। इसके बाद नमाज अता करके सामूहिक दुआं मांगी। जिसमें देश की हिफाजत, तरक्की, खुशहाली, आपसी भाईचारे की दुआं मांगी गई। प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान सदर इमरान खान, हाजी मोहम्मद सोहराब, हामिद बेग मिर्जा, अबरार अहमद, अहफाज पेंटर, शमशेर खान सहित थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर, नायब तहसीलदार रामसिपाही मरावी, एसआई मनमोहन ठाकुर, पटवारी नवीन राय, अभिषेक ऊईके, हेमंत ओसरी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।