नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया मीनाक्षी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम्। ऐतिहासिक कार्य मीनाक्षी चौक के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण और निर्माणाधीन माता रानी के मंदिर का आज नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान निर्माण एजेंसी को जल्द और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मंदिर के आसपास दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश भी दिए। सीएमओ द्वारा दुकानदारों को अपनी हद में रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। पालिथिन पन्नी देख सीएमओ ने दुकानदार को हिदायत दी कि पालिथिन पन्नी का उपयोग बंद कर दें अन्यथा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री प्रतिमा बेलिया, दीक्षा तिवारी और अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत उपस्थित रहे।

आचार्य सोमेश परसाई के मंत्रोचार के साथ होगा लोकार्पण

नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि आगामी 5 जून को भव्य नए मंदिर का लोकार्पण कार्यक्रम आचार्य पं. सोमेश परसाई के आचार्यत्व में होगा। पं. श्री परसाई के मंत्रोच्चार के साथ माता रानी नए मंदिर में विराजमान होंगी। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक सभी शामिल होंगे।

सुलभ शौचालय भी तैयार, होगा लोकार्पण

मीनाक्षी चौक वासियों के लंबे अरसे चली आ रही सुलभ शौचालय की मांग भी इसी दिन पूरी होगी। मीनाक्षी पर सुलभ काम्पलेक्स नहीं होने के कारण वहां यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के निदान के लिए नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें सबसे पहले जमीन देखी गई। विगत छह माह में सुलभ काम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया। जिसका भी लोकार्पण 5 जून को किया जाएगा।

नए लुक में दिखेगा मीनाक्षी का चौक नजारा

करीब 42 लाख की लागत से मीनाक्षी चौक का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। नगर की यह बहुत बड़ी समस्या थी जिसका हमारी परिषद द्वारा सफलतापूर्वक निराकरण किया गया है। 5 जून को मीनाक्षी चौक का नजारा नए लुक में दिखेगा। दिव्य और भव्य मंदिर में मां राजराजेश्वरी विराजमान होंगी। नए मीनाक्षी चौक का और सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण किया जाएगा। इस दिव्य और भव्य कार्य के साक्षी बनने के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

नीतू महेंद्र यादव
नपाध्यक्ष, नर्मदापुरम्

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *