अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने चलाया स्वच्छता अभियान, कहा मां नर्मदा हमारी जीवनदायनी इसमें गंदगी नहीं आटे की लोई डालना है ताकि जीव जंतु को भोजन मिले

नर्मदापुरम। प्रत्येक रविवार की तरह चित्रगुप्त घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में मातृशक्ति एवं प्रखर समाजसेवी ज्योति वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा को स्वच्छ रखना है। नर्मदा हमारी मां है। घाट पर सभी श्रद्धालु अमावस्या पूर्णिमा के अलावा प्रतिदिन स्नान करने आते हैं उनसे भी अपील करती हूं कि मां को स्वच्छ और सुंदर और साफ सुथरा रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि नर्मदा में कास्टिक सोडा, गंदगी और फूल माला ना डालें । नर्मदा में जो जीव जंतु हैं उन्हें खाने के लिए आटे की लोई लाएं। मां हम सब की जीवनदायनी है। नर्मदा नदी के पावन तट पर हम मातृशक्ति द्वारा स्वच्छता अभियान लगातार चलाए जा रहा है। श्रीमती वर्मा ने कहा कि इस अभियान में हम अन्य सामाजिक और लोगों से भी अपील करते हैं कि स्वच्छता अभियान में बाढ़-चल का हिस्सा लें। मां नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाएं ताकि हमारा शहर सुंदर और नंबर वन पर रहे। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, सी बी खरे, लालता प्रसाद, आदित्य, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती रश्मि सक्सेना, जानकी, श्रीमती सुमन वर्मा , श्रीमती शीतल श्रीवास्तव , श्रीमती सारिका सक्सेना, विधि सक्सेना , राजेंद्र श्रीवास्तव, आर्य श्रीवास्तव, नेहा थापक , दीपक थापक सहित अनेक लोग मौजूद थे।