खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध संयुक्त रूप से कार्यवाही निरंतर जारी 05 डम्‍पर किए गए जप्‍त

नर्मदापुरम । कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है। खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा 29 मई 2025 को तह0-इटारसी के ग्राम-रामपुर गुर्रा में रेत का ओवरलोड परिवहन करते हुए 05 वाहन डम्पर /ट्रक/एल.पी. क्रमांक-MP40HA0415, RJ09GD4123, MP09HJ3609, RJ09GE0121, MP09HJ3629 को जप्त कर पुलिस थाना रामपुर गुर्रा की अभिरक्षा में रखा गया है।

उक्त कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर प्रियंका भलावी,  खनि अधिकारी नर्मदापुरम दिवेश मरकाम, खनि निरीक्षक पिंकी चौहान, एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा।

उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

खनि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में रेत अथवा अन्य गौण खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना जिला खनि अधिकारी नर्मदापुरम के दूरभाष क्रमांक-9893476579 पर दी जा सकती है। सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *