नर्मदा नदी के संरक्षण हेतु जन अभियान परिषद की “नर्मदा सर्वेक्षण यात्रा” जारी — जन जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता पर जोर

आनंद कुमार नामदेव
नर्मदापुरम (म.प्र.) — जीवनदायिनी मां नर्मदा के जल को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाए रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा “नर्मदा सर्वेक्षण यात्रा” आयोजित की जा रही है। यह यात्रा न केवल नर्मदा नदी के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि इसके माध्यम से जन जागरूकता, सामुदायिक सहभागिता, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति एवं जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।इस अभियान का संचालन परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री हरिदास दायमा एवं श्री विवेक मालवीय के नेतृत्व में किया जा रहा है। यात्रा के दौरान ग्राम नानपा, टिगरिया एवं ताल नगरी में विभिन्न जनसामूहिक गतिविधियाँ संपन्न हुईं। ग्राम टिगरिया स्थित नर्मदा तट पर स्वामी कान्हा खरज महाराज ने मां नर्मदा के आध्यात्मिक महत्व को उजागर करते हुए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने नर्मदा तट पर आने वाले भक्तों से अनुरोध किया कि वे भंडारों में प्लास्टिक एवं डिस्पोजेबल सामग्री का उपयोग न करें, जिससे नदी तट की स्वच्छता बनी रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से क्रिया योग आश्रम स्थित घाट पर श्रमदान किया गया। ग्राम चौपाल के माध्यम से जनसमुदाय को मां नर्मदा के संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। श्री दायमा ने कहा, “मां नर्मदा का संवर्धन एवं संरक्षण केवल समाज के सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। हमें नर्मदा के घाटों को पॉलिथीन, कचरे और प्रदूषण से मुक्त करना है।”
चौपाल में पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति और जैविक खेती जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर मेंटर श्री व्यंकट चिमनियां एवं श्री साहिल तिलोटिया ने जैविक खेती के लाभ बताए तथा रासायनिक खादों के प्रयोग को न्यूनतम करने की अपील किसानों से की। वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था के अध्यक्ष श्री आनंद नामदेव ने मां नर्मदा के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। यात्रा के दौरान मंदिरों, मठों, आश्रमों एवं धर्मशालाओं की जानकारी एकत्रित की जा रही है और नर्मदा सेवा समितियों को सक्रिय रूप से पुनर्गठित किया जा रहा है। इस अभियान में ग्राम नानपा के सरपंच प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश गौर, सचिव श्री राम प्रकाश गौर, ग्राम टिगरिया के सचिव श्री ओम प्रकाश सोनिया, तालनगरी के सचिव श्री मेघश्याम वर्मा, श्री सुदीप पटेल सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। यात्रा के संचालन में श्री राजेश गौर, नरेंद्र पटेल, श्री नीरज चतुर्वेदी, श्री राजेश मालवीय, श्री राजेन्द्र कुशवाह, श्री त्रिलोक मनवारे (परामर्शदाता), प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री टीका राम गौर, श्री प्रवीण गौर, श्री कन्हैया लाल सराठे, श्री राकेश भट्ट, श्री रोहित बकोरिया, श्री मनीष यादव एवं नर्मदा सेवा समिति के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से सहभागी रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री साहिल तिलोटिया द्वारा किया गया।